चकिया : चकिया विधायक शारदा प्रसाद व चंदौली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले की समस्याओं से गृह मंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बिजली की समस्या व किसानों के लिए सिंचाई की समस्या से गृह मंत्री को अवगत कराया.
चकिया मुगलसराय मार्ग को फोरलेन
चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने गृह मंत्री से चकिया मुगलसराय मार्ग को फोरलेन कराने की मांग की. उन्होंने ने गृह मंत्री से कहा कि चकिया मुगलसराय मार्ग को फोरलेन किया जाना अति आवश्यक है. चकिया मुगलसराय मार्ग को फोरलेन करने से चकिया व चकिया के आस पास के क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत के साथ ही साथ सड़क दुर्घटना की दर भी कम होगी .
बाणसागर परियोजना को लतीफशाह से जोड़ने की मांग
गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने बाणसागर परियोजना को लतीफशाह व मुजफ्फरपुर बीअर से जोड़ने की मांग. उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि लतीफशाह बाँध को बाणसागर से जोड़ने पर सर्वाधिक किसानों का इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने गृहमंत्री से CRPF सेन्टर को शीघ्र खोले जाने की मांग की. वार्ता के अंत में गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया.