सदर : मनरेगा कार्यों में चकिया ब्लाक ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीँ चंदौली सदर ब्लाक इस मामले में सबसे आखिरी पायदान पर है. अन्य ब्लाकों की तुलना में सदर ब्लाक में 50 फीसदी कार्य भी नहीं हो पाया है. विदित हो कि मनरेगा ( महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना) के तहत गांवों में तालाब की खुदाई, सड़क पर मिट्टी फेकना सहित विभिन्न सरकारी कार्य मनरेगा जॉब कार्ड धारकों से कराने का प्रावधान है लेकिन कुछ ब्लाकों में मनरेगा के तहत कार्य की गति बेहद धीमी है जिससे जनपद की विकास की गति प्रभावित हो रही है.
जनपद के सभी ब्लाकों की स्थिति
मनरेगा कार्यों में चकिया तहसील के सभी ब्लाकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मनरेगा कार्य में जहाँ चकिया ब्लाक ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया है वहीँ शहाबगंज ब्लाक द्वितीय स्थान पर तथा नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र ने तृतीय स्थान हासिल किया है. मनरेगा कार्यों में बरहनी ब्लाक चौथे स्थान पर , नियमताबाद ब्लाक पांचवें स्थान पर, सकलडीहा ब्लाक छठे स्थान पर है. इसके अलावा मनरेगा कार्यों को कराने में धानापुर व चहनियाँ ब्लाक की स्थिति भी काफी दयनीय है, दोनों ब्लाक ने सातवां और आठवां स्थान हासिल किया है.
मुख्य विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने सभी फिसड्डी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारीयों को कार्यों में गति लाने व हर हाल में मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीडीओ ने कहा कि शीघ्र ही यदि कार्य में आपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो सम्बंधित अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई की जायेगी.