चकिया : चकिया थाना क्षेत्र के डोड़ापुर गांव में आज चकिया बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि अश्विनी दुबे का ग्रामीण को डंडे से मारने का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज गांव में इसी की पंचायत हो रही थी, पंचायत में चकिया विधानसभा के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद भी मौजूद थे।
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
चकिया विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि अश्विनी दुबे का कहना है कि डोड़ापुर गांव में हमने डेढ़ वर्ष पूर्व एक जमीन ली थी, उसके बगल में एक हरिजन समाज की बस्ती है। हमारे जमीन के ठीक सामने वन विभाग की जमीन खाली पड़ी है और उस जमीन को वो लोग अपना समझ रहे हैं। इस मामले को लेकर वहाँ कई बार प्रशासनिक अधिकारी जा चूके हैं। इसी क्रम में आज वार्ता के दौरान बस्ती निवासी लोगों ने हमसे गाली गलौज व बदतमीजी की, जिस पर मैं डंडा लेकर सिर्फ उस ग्रामीण को वहाँ से हटा रहा था। वहीं इस बारे में चकिया विधायक शारदा प्रसाद का कहना है कि विडिओ के माध्यम से मेरी व सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे पर गाली गलौज व महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप लगाया। इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे अपनी खरीदी हुई जमीन पर इन दिनों कार्यालय बनाने में लगे हुए हैं और वहीं पास की जमीन विवाद का कारण बनी हुई है, जो वन विभाग की जमीन है और वह रास्ते के अंतर्गत आती है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.