chandauli news : शासन की तरफ से जारी नई स्वच्छता रैंकिंग – 2023 में चकिया नगर पंचायत पूरे जिले में पहले स्थान पर आया है । इस रिपोर्ट के अनुसार, चकिया नगर पंचायत में सर्वाधिक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होता है, आकंडों की माने तो चकिया नगर पंचायत में 98% घरों से कूड़ा कलेक्ट कर लिया जाता है । वहीं इस मामले में चंदौली नगर पंचायत की हालत बेहद दयनीय है जहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का आंकड़ा दहाई के अंक को भी न छु सका।
क्या है सैयदराजा और पीडीडीयू नगर का हाल
स्वच्छता रैंकिंग – 2023 की मानें तो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में पीडीडीयू नगर पालिका की स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुई है और जिले की इस एकमात्र नगर पालिका में 84 % डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की बात सामने आई है वहीं सैयदराजा नगर पंचायत इस मामले मे जिले में तीसरे स्थान पर है और यहाँ पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का प्रतिशत 83.5 बताई गई है। वहीं चंदौली नगर पंचायत में कम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर नगर के ईओ दिनेश कुमार न बताया की नगर पंचायत के पास कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियों की कमी है। शासन से गाड़ियों की मांग की गई है, गाड़ियां उपलब्ध होते ही स्थिति बेहतर हो जाएगी ।
जिले में कोई नगर नहीं है कचरा मुक्त
स्वच्छता रैंकिंग – 2023 में जिले के चारों नगरों में किसी को भी जीएफसी स्टैटस में एक भी स्टार नहीं मिला है। जीएफसी मीन्स गारबेज फ्री सिटी यानि कूड़ा मुक्त शहर, इस मामले मे किसी भी नगर को एक सिंगल स्टार भी नहीं मिल पाया है। शासन द्वारा यह रैंकिंग शहर को कचरे से मुक्त बनाए जाने पर दी जाती है।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A