chandauli news : मादक पदार्थों पर रोकथाम के क्रम में नव वर्ष पर चंदौली पुलिस के चकिया पुलिस को एक सफलता उस वक्त मिली जब चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहे के पास से, चकिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चकिया व सैयदराजा निवासी दो अभियुक्तों को ढाई किलो गाँजा व 200 शीशी ब्यूप्रेनोर्फिन नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
302 का आरोपी है अभियुक्त इंतियाज
पुलिस ने इस मामले में जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें अभियुक्त इंतियाज पुत्र साबिर अली निवासी सिकंदरपुर , थाना चकिया व विशाल उर्फ मंटू , निवासी सैयदराजा शामिल हैं। गिरफ़्तारी के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस ने बताया की ये लोग बिहार के भभुआ से ये दवा लाकर कम उम्र के युवाओं को नशे का शिकार बनाते थे और उन्हे सिरिन्ज के द्वारा नसों में इन्जेक्शन देते थे। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत 37,500 रुपये आँकी जा रही है।
पुलिस ने आगे बताया की गिरफ्तार किया गया आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला की अभियुक्त इंतियाज पर 302 जैसे जघन्य अपराध का केस दर्ज है वहीं अन्य अभियुक्त विशाल उर्फ मंटू के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने ब्यूप्रेनोर्फिन दवा के बारे मे बताया की इस दवा का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है लेकिन कुछ लोग इस दवा का उपयोग नशे के लिए भी करते हैं।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A