चहनियाँ : चहनिया से वाराणसी तक रोडवेज बस संचालन की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. दरअसल बलुआ पुल बन जाने के बाद चहनिया व आस पास क्षेत्र के निवासी चहनिया से वाराणसी तक वाया जाल्हुपुर रोडवेज चलाये जाने की मांग समय समय पर उठाते रहे हैं. क्षेत्रवासियों का आरोप है की इस बाबत उन्हें सांसद व विधायक दारा आश्वासन भी मिला लेकिन बलुआ पुल निर्माण के 6 माह बाद भी रोडवेज बस का संचालन शुरू नहीं हो पाया.
घट जायेगी चहनिया से वाराणसी से की दूरी
चहनिया से वाराणसी वाया जाल्हुपुर रोडवेज बस संचालन करने से चहनिया से वाराणसी की दूरी काफी कम हो जायेगी. विदित है कि चहनिया से वाराणसी वाया मुगलसराय की तुलना में वाया जाल्हुपुर की दूरी काफी कम हो जायेगी. क्षेत्रवासियों ने कहा की मौजूदा हालात में रोडवेज बस का संचालन बलुआ पुल से शुरू होने से समय व पैसे दोनों की काफी बचत होगी. इस बाबत क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से बस संचालन शुरू कराने की मांग की.
रोडवेज बस संचालन की मांग करने वालों में धर्मेन्द्र यादव, रविशंकर यादव, योगेन्द्र मिश्र, अरुण कुमार, चंद्रभान मौर्य, आनंद प्रकाश, रामलाल, पन्नालाल , सरफराज अली, नौशाद, तूफानी यादव सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी पक्ष में रहे.