chandauli news : मनरेगा कार्यों में भागीदारी सहित कई मांगों को लेकर चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के बीडीसी सदस्य गुरुवार को लामबंद दिखाई दिए। जिलाध्यक्ष बंशीधर निषाद के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा को ज्ञापन सौंपा।
क्या है बीडीसी सदस्यों की मांगें .. ?
पत्रक देने के उपरांत मीडिया से वार्ता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जिलाध्यक्ष बंशीधर निषाद ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कार्य योजनाएं भी स्वीकृत की जानी चाहिए। प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत की कम से कम 6 खुली बैठक कराए जाने की मांग भी की। इसके अलावा बीडीसी के परिवार की अन्य प्रतिनिधियों की भांति कम से कम 3 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाए।
सदस्यों ने पत्रक के माध्यम से अपनी मांगों के बारे मे आगे बताया कि हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्य पंचम व पंद्रवहे वित्त एमएलसी निधि से विकास कार्य मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , जन आरोग्य समिति के हेल्थ व वेलनेस सेंटर का अध्यक्ष प्राथमिकता में बीडीसी सदस्यों को बनाया जाना चाहिए।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह, नरेंद्र गुप्ता, छोटे लाल, प्रमोद यादव, शैलेन्द्र सिंह, राधिका देवी, संजय राम, प्रेम नारायण राय, विकास कुमार, देवेन्द्र आदि सहित कई अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A