चहनिया : सूबे में सत्ता बदलने के बाद जिले के ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक 3 ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हो चुके हैं. इसी क्रम में अगला नाम चहनिया ब्लाक प्रमुख शीला सोनकर का हो सकता है. सपा के शासनकाल में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने वाली शीला सोनकर के खिलाफ संगीता सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को अविश्वास का हलफनामा सौपा.
शीला सोनकर के खिलाफ 58 सदस्यों ने खोला मोर्चा
चहनिया ब्लाक के कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 58 ने शीला सोनकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को इन 58 ने संगीता सिंह की अगुआई में जिलाधिकारी के सामने परेड की. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख शीला सोनकर पर अपनी उपेक्षा, विकास कार्यों पर ध्यान न देना, भ्रष्टाचार आदि का आरोप लगाया. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस परेड के उपरांत जिलाधिकारी विधि अनुसार आगे की करवाई करने के संकेत दिए.