सदर : केंद्रीय महिला एवम बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी का आगमन 13 अप्रैल को जिले में हो रहा. मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को इसकी लिखित सुचना प्राप्त हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री के इस दौरे पर महिला एवम बाल विकास पर उनकी विशेष नजर रहेगी. इस बाबत वो सम्बंधित अधिकारीयों की मीटिंग भी लेंगी. नीति आयोग द्वारा चयनित 8 पिछड़े जिले में चंदौली का भी नाम होने से आये दिन जिले में प्रदेश के शीर्ष अधिकारीयों व मंत्रियों का दौरा हो रहा है.
कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारीयों संग बैठक करेंगी मेनका गाँधी
केंद्रीय महिला एवम बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारीयों संग बैठक करेंगी. वह नीति आयोग के निर्देशानुसार जिले में हुई तैयारियों का जायजा भी अधिकारीयों से लेंगी. तत्पश्चात उनका पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में भी निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारी एक बार फिर से अपनी फाइलें दुरुस्त करने में लग गये हैं.