CHANDAULI NEWS: पीडीडीयू रेल मंडल में सोमवार की रात सीबीआई की छापेमारी टीम में शामिल इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की बाइक चोरी हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास हुई। सीबीआई इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई इंस्पेक्टर दिनेश पटेल वाराणसी के नैपूरा निवासी संतोष सिंह की बाइक पर सवार होकर पीडीडीयू नगर में विभागीय और गोपनीय कार्य के लिए आए थे। वे अपनी बाइक को नई बस्ती में मॉडल शॉप के पास खड़ा कर कुछ दूरी पर चले गए। इस दौरान अज्ञात बाइक चोर उनकी बाइक को लेकर फरार हो गए। आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका।सीबीआई इंस्पेक्टर ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि सीबीआई इंस्पेक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्षेत्र में एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह की मौजूदगी की आशंका है। पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ा है। यह घटना मुगलसराय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।