सदर : शौचालय निर्माण में लापरवाही पर डीएम ने जनपद के 10 गांवों के प्रधानों व सचिवों पर बड़ी करवाई की है. डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इन प्रधानों व सचिवों पर सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अधिकारीयों द्वारा की गयी जांच में इन प्रधानों व सचिवों के गांवों में शौचालय निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाई गयी , इसके अतिरिक्त इन गांवों के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर शौचालय निर्माण की दूसरी किश्त न जारी करने की शिकायत की थी. डीएम के इस करवाई से जनपद के प्रधानों व सचिवों में हडकंप मच गया है.
इन गांवों के सचिवों व प्रधानों पर दर्ज हुआ मुकदमा
जनपद के जिन 10 गांवों के प्रधानों व सचिवों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमे बरहनी ब्लाक के तेंदुहान के ग्राम प्रधान सदानंद मौर्य व सचिव राजीव गौतम, पौनी गाँव की प्रधान राजकुमारी देवी व सचिव अभय कुमार सिंह के विरुद्ध सैयदराजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. नियमताबाद ब्लाक की कुढ़कला गाँव की प्रधान पुष्पा यादव व सचिव संजीव कुमार, बखरा के ग्राम प्रधान लाल बहादुर व सचिव सतीशचन्द्र, सदर ब्लाक के भटपुरवा की प्रधान कुसुम देवी व सचिव अजय कुमार के खिलाफ सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सकलडीहा ब्लाक के रेवसा धुस के प्रधान अम्बिका व सचिव महेंद्र लाल , तारापुर गाँव के प्रधान प्यारेलाल व सचिव सुभाषचंद्र के विरुद्ध अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीँ शहाबगंज ब्लाक के धनरिया गाँव के प्रधान अजय कुमार व सचिव राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. नौगढ़ ब्लाक के रिठिया गाँव के प्रधान त्रिभुवन व सचिव संजीव कुमार, मझगांवा की प्रधान उषा देवी व सचिव आशुतोष कुमार के विरुद्ध नौगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
जनपद को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य
मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आगे भी जनपद में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर प्रधानों व सचिवों पर कड़ी करवाई तय है.