CHANDAULI NEWS: सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर पर ट्रक बस अर्टिका सहित लगातार चार गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। महाकुंभ स्नान कर वापस आ ररे कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है और कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही साथ ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए।
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की आपस में शुक्रवार की रात टक्कर होगी। जिसमें कुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस आंध्र लौट रही है जो चपेट में आ गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी के साथ की चीख पुकार मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने से 10 लोगों को घाललावस्था में बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके साथ ही साथ आर्टिका में सवार कई लोगों भी घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया जा रहा है ।