सकलडीहा : सकलडीहा विकास खंड के दो गांवों में रिक्त पड़ी सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को ब्लाक पर चस्पा कर दी गयी. सकलडीहा विकास खंड के दो गांवों (रामपुर उर्फ़ करनपुर व सकलडीहा) में एक प्रधान के लिए व एक सदस्य के लिए सीट रिक्त पड़ी थी. जहाँ गाँव के महिला प्रधान श्यामदेई देवी के निधन के कारण सीट रिक्त हो गयी थी वहीँ सकलडीहा के वार्ड न. 13 के ग्राम पंचायत सदस्य की सरकारी नौकरी लग जाने के कारण उक्त सीट रिक्त हो गयी थी.
रामपुर उर्फ़ करनपुर व सकलडीहा के वार्ड 13 में चुनाव
एडीओ पंचायत उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि 8 अगस्त को नामांकन, 9 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच, 10 अगस्त को दोपहर तक नाम वापसी व इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किये जायेंगे. 17 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चुनाव व 20 अगस्त को सकलडीहा विकास खंड पर मतगणना की जायेगी. ताजपुर गाँव के बीडीसी की सुचना नहीं मिलने पर वहां की अधिसूचना नहीं जारी हो पायी. विदित हो कि ताजपुर में भी बीडीसी के निधन के बाद वहां की बीडीसी सीट रिक्त चल रही है.