चकिया : पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से इलिया जा रही सवारी बस , सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी. जिससे मौके पर बस यात्रियों की चीख पुकार मच गयी. कलवारी गाँव के समीप हुई इस दुर्घटना के बाद, यात्रियों की चीख – पुकार सुनकर आस – पास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. सुचना पर थाना प्रभारी स्वामी नाथ प्रसाद भी मौके पर पहुंचे व घायलों को जीप व एम्बुलेंस से चिकित्सालय भिजवाया. इस दुर्घटना में संयोग यह रहा कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.
10 यात्री हुए घायल
इस दुर्घटना में कुल 10 यात्री घायल हुए जिनमे सिंघरौल निवासी विपिन श्रीवास्तव (35 वर्ष), गोगहरा निवासी राजेंद्र (40 वर्ष), निहोरी राम (70 वर्ष), इन्द्रावती (50 वर्ष), चन्द्रावती (40 वर्ष), बैजनपुरवा गाँव निवासी रीता (35 वर्ष), मधु कुमारी (16 वर्ष), सविता (11 वर्ष), प्रियंका (17 वर्ष) व प्रेमचंद्र ( 35 वर्ष) घायल हो गये. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. सभी घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी.
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलवारी गाँव के सड़क किनारे महिलाओं ने उपली पाठ रखी है.सवारी बस का ड्राईवर उन्ही उपली को बचने के चक्कर में बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खेत में पलट गयी.