चंदौली । जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के पास नगर पंचायत चंदौली की खड़ी जेसीबी में बनारस की तरफ से आ रही बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखर्च उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों के साथ ड्राइवर सीट में फंस गया। इसमें बोलेरो में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। वहीं ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया ।
जैसे ही इसकी सूचना सदर कोतवाली को हुई तो मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज पहुंच गए और पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
वही इस संबंध में बताया जा रहा है कि ये लोग बनारस से किसी अंत्येष्टि से वापस आ रहे थे तभी अचानक नींद लगने के कारण यह हादसा हुआ लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए।