CHANDAULI NEWS: धानापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क किनारे स्थित कुएं से 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान धानापुर थाना क्षेत्र के बिरना निवासी भूषण सिंह के रूप में हुई है। किशुनपुरा गांव के उत्तर में हिंगुतर सिवान की ओर स्थित कुएं से दुर्गंध आने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैली। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस संबंध मे थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।