CHANDAULI NEWS: बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में विगत शुक्रवार की शाम अचानक गायब हुई 3 साल की मासूम किंजल का शव रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर भूसे के ढेर में दबा मिला। गांव के लोग इससे संदिग्ध मान रहे हैं ।
जबकि पुलिस के अनुसार बच्ची खेलते खेलते भूसे के पास चली गई। भूसे का ढेर भरभरा कर गिर पड़ा दबकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं । हालांकि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की तीन वर्षीय पुत्री किंजल शुक्रवार की शाम सात बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किंजल नहीं मिली तो शनिवार को बबुरी थाने में बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर गोरख चौहान के भूसे के ढेर में बच्ची का शव दबा मिला।
सूचना मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार भूसे में दबकर बच्ची की मौत हुई है। परिवार के लोगों ने किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।