CHANDAULI NEWS: बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ से नाराज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब के अपमान और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने और अखिलेश यादव से पूरे देश से माफी मांगने की मांग की।
सपा की ओर से बाबा साहब के चेहरे को आधा काटकर उसके साथ अखिलेश की फोटो लगाकर प्रसारित किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसको लेकर भाजपाइयों ने जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में चंदौली में भी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उनका घोर अपमान करने का काम किया है। सपा के शासनकाल में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
समाजवार्दी पार्टी के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। धरना-प्रदर्शन में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, अनुज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।