चंदौली : 2022 के नजदीक आते ही नेताओं के पार्टी बदलने का दौर जनपद मे शुरू हो गया है। इसी क्रम मे बुधवार को दो भाजपा नेताओं, भाजपा सभासद विजय मौर्य के भाई अजय मौर्य व बीजेपी नेता एडवोकेट रामकृत (पूर्व चकिया बार अध्यक्ष) ने सपा का दामन थाम लिया। दो भाजपा नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लेने के बाद समाजवादी पार्टी चंदौली की जिला इकाई बेहद उत्साहित दिखी। सपा चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।
चंदौली सांसद के नगर पंचायत प्रतिनिधि भी हैं विजय मौर्य
सपा का दामन थामने वाले अजय मौर्य के भाई विजय मौर्य चंदौली नगर पंचायत से सभासद होने के साथ ही साथ चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के चंदौली नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी हैं। इस वजह से उनके भाई का सपा मे जाना क्षेत्रीय लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे अधिवक्ता रामकृत के भी सपा में जाने की चर्चा क्षेत्र मे जोरों पर रही। इन दोनों नेताओं के अलावा संजय सिंह चौहान ,विश्वास चौहान सहित की अन्य लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव , राम सहारे यादव, प्रेम यादव ,बब्बन यादव, रामसेवक यादव, कमलेश पति कुशवाहा, सुनील सिंह, झब्बू सोनकर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अश्वनी सोनकर, जिला महासचिव नफीस अहमद, अनिल मिश्रा, मुकेश यादव, रमेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।