चंदौली । सैयदराजा थाने के थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी पहले तो लाइन हाजिर हुए लेकिन दोबारा वहां पोस्टिंग पाने से चूक गए। मुकेश तिवारी को सैयदराजा में दोबारा तैनाती नहीं दी गई है, बल्कि उन्हें बबुरी का नया थाना प्रभारी बना दिया गया है। उनकी जगह बबुरी थाने पर तैनात बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को बबुरी से सैयदराजा थाने पर तैनात करने का आदेश जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को प्रभारी निरीक्षक बबुरी के पद से हटकर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के रूप में तैनात किया जा रहा है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से बबुरी थाने का नया प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है।
नगर पंचायत मतदान के दौरान सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील सिंह की मतदान के एक बूथ पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी से कहा सुनी हो गई थी। उसके बाद विधायक ने वहां धरना देकर उनको न सिर्फ लाइन हाजिर कराने की बात कही थी, बल्कि उनके निलंबन की भी दावा किया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने उनको पुलिस लाइन भेज कर इस मामले की जांच कराने की कोशिश की।