चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ समीप मंगलवार रात लगभग 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी पारस नाथ 28 वर्ष अपने ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव से अपने गांव खजूर गांव जा रहा था, तभी गोधना मोड़ समीप हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, युवक की मौके पर हो मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, वही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।