CHANDAULI NEWS: तहसील नौगढ़ में मंगलवार का दिन तहसीलदार के पेशकार संतोष कुमार श्रीवास्तव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से सफर कर रहे पेशकार अचानक एक खतरनाक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि संतोष श्रीवास्तव के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई, लेकिन उनकी बेटी पूरी तरह सुरक्षित रही।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक शायद तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ गया। पेशकार सीधे सड़क पर गिर पड़े और उनका दाहिना हाथ चपेट में आ गया। हादसे के बाद संतोष श्रीवास्तव दर्द से कराहते रहे। कुछ देर तक वहां कोई नहीं था जो उनकी मदद कर सके। आखिरकार, उन्होंने मोबाइल से अपने बेटे गौतम को फोन किया। गौतम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने पिता को किसी तरह उठाया और बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लेकर पहुंचा।
डॉक्टरों ने हड्डी टूटने की पुष्टि की और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया। तहसीलदार सतीश कुमार को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे खुद अस्पताल पहुंचे और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर पेशकार के इलाज की व्यवस्था करवाई। इस पूरे हादसे में पेशकार की बेटी को एक खरोंच तक नहीं आई।