CHANDAULI NEWS: अलीनगर थाना के सिंधीताली के समीप बुधवार रात तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गए। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गया।
क्षेत्र के चंदरखा गांव निवासी चुल्हई चौहान ( 30) किसी काम से बनारस गया था। रात नौ बजे बाइक से लौट रहा था। दूसरी तरफ एकौनी निवासी सूरज पटेल (35) बाइक लेकर वाराणसी जा रहा था। दोनों सिंधीताली के समीप पहुंचे थे। हाईवे से सटे सर्विस रोड पर दोनों की तेज रफ्तार बाइक आमने सामने टकरा गई। तेज टक्कर होने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। आस पास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चूल्हई को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूरज की हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस सबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है जबकि एक जख़्मी हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।