चंदौली : हड़ताल के बाद वापस काम पर लौटे बिजली विभाग के कर्मी काफी एक्शन के मूड मे नजर आ रहे हैं। शायद इसी का परिणाम है की इन दिनों जनपद में बिजली विभाग द्वारा ताबड़ – तोड़ चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बिजली कर्मी जहां एक ओर बकाये बिल को जमा करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अवैध कनेक्शन व चोरी से लिए गए कनेक्शन पर उक्त मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा रहे हैं।
चंदौली उपकेन्द्र से जुड़े बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान
इसी क्रम में शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विजिलेन्स निरीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव व एसडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चंदौली उपकेन्द्र से जुड़े बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने चंदौली व लीलापुर ग्राम पंचायत में चेकिंग अभियान चलाया। इससे चंदौली के दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर दिए। हालांकि इन सब के बावजूद अधिकारियों ने 87 कनेक्शन चेक किए तथा 19 बड़े बकायेदारों के यहाँ से विभाग का बकाया 11 लाख 27 हजार रुपये में से 3 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई।
वहीं कनेक्शन काट दिए जाने के बाद भी अवैध तरीके से कनेक्शन लेकर कार्य कर रहे 6 उपभोक्ताओं पर धारा 138-B के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। इसके अलावा बिजली चोरी कर कनेक्शन लेने वाले 3 उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। इस दौरान जेई घनश्याम, एसपी पटेल, जय प्रकाश, उपेन्द्र पटेल, मनोज, रवि आदि बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.