चंदौली : बिजली विभाग द्वारा इन दिनों चलाया जा रहा चेकिंग अभियान आने वाले दिनों में और सख्त होने जा रहा है। बिजली विभाग की माने तो विभाग अपने बकायेदारों की कुंडली तैयार कर रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी जोन के सभी 4 जिलों (वाराणसी, गाजीपुर , जौनपुर व चंदौली) के ऐसे उपभोक्ताओं की कुंडली तैयार की है जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है। बिजली विभाग के डाटा के अनुसार, वाराणसी जोन में कुल 5.25 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिल पेड नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटी जाएगी।
दस हजार से अधिक बकाया हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन
बककायेदारों के साथ ही साथ बिजली चोरी करने वालों पर, शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग 100 दिन का अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद कभी नहीं बिल जमा किया तथा वे उपभोक्ता जिनके ऊपर बिजली विभाग का दस हजार से अधिक का बकाया है, उनका कनेक्शन विच्छेद किया जाएगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी जोन, के मुख्य अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि नेवर पेड व दस हजार से अधिक बकायेदारों पर कारवाई के लिए टीम तैयार कर दी गई है।
अगर बिजली विभाग के आकंडों पर गौर करें तो जिन 5.25 लाख उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिजली का बिल नहीं जमा किया है उनमें से 5 लाख उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्रों के हैं वहीं 25 हजार उपभोक्ता शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।