चन्दौली । बिजली विभाग व विजलेंस की संयुक्त टीम के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत की जा रही कार्रवाई का बड़ा असर भी देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर के पुरानी बाजार में बड़े बाकायदादारो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 70 बकायदारों के कनेक्शन काटे। वहीं बकायदारों से 8 लाख रुपये राजस्व वसूल किया। साथ ही बिजली चोरी में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कंप मचा रहा।
उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नगर व क्षेत्रीय इलाके में बिजली के बड़े बकायदारों व अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा नगर अथवा गांव- गांव जाकर इस योजना का प्रचार किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। ताकि उपभोक्ता कैंप में पहुंचकर सुगमतापूर्वक अपना विद्युत बकाया बिल जमा कर सके। इसके बाद भी उपभोक्ता बिजली का बकाया बिल का जमा नहीं कर रहे हैं। इससे उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बकायदारों व अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा।