सकलडीहा : सकलडीहा क्षेत्र के भूपौली गाँव में ग्राम प्रधान द्वारा एक अनोखी पहल की गयी. इस पहल के अंतर्गत ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों की सेवा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा भूपौली ग्रामवासियों के लिए 24 घंटे निःशुल्क संचालित होगी. निःशुल्क एम्बुलेंस गाँव के बड़े बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने में मददगार होगा.
सुर्यमुनी तिवारी ने किया शुभारम्भ
निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा का शुभारम्भ सकलडीहा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुर्यमुनी तिवारी ने किया. इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. भूपौली ग्राम प्रधान राकेश यादव के इस पहल को काफी सराहना मिल रही है हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा महज एक चुनावी स्टंट बन कर रह जाएगा या यह सेवा ग्रामवासियों को लम्बे समय तक मिल सकेगी ?