PDDU नगर (मुगलसराय) : चंदौली जनपद की मात्र 10 साल की बेटी ने U – 16 में बेस्ट इंडियन ब्लॉगर का पुरस्कार हासिल कर चुकी है. मूल रूप से चंदौली जनपद के मुगलसराय की निवासी शाजिया इकबाल अभी कक्षा 6 की छात्रा हैं. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि चंदौली की इस बेटी ने महज 5 वर्ष की आयु से ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया था. शाजिया चंदौली जनपद की पहली यंगेस्ट ब्लॉगर हैं. मात्र 10 वर्ष की आयु में ही शाजिया छोटे – बड़े कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. शाजिया अपने पिता मोहम्मद इक़बाल आबिद के साथ रियाद , सऊदी अरब में रहती हैं, फ़िलहाल वो छुटियाँ मनाने अपने घर मुगलसराय आई हुई हैं. शाजिया इकबाल की ब्लॉग्गिंग website : http://shaziaiqbal.blogspot.com/
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने शाजिया इकबाल को किया सम्मानित
बेस्ट इंडियन ब्लॉगर शाजिया के जनपद आगमन पर बुधवार को रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने शाजिया को सम्मानित किया. रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य व सचिव चंद्रशेखर जायसवाल ने शाजिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर वहां मौजूद सभी उद्दमियों ने शाजिया इकबाल का हौसलाअफजाई किया तथा सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी. बेस्ट इंडियन ब्लॉगर पुरस्कार हासिल करने के बाद शाजिया का यह प्रथम जनपद आगमन है. इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह , दिनेश राय , मोहम्मद इकबाल आबिद आदि उद्दमी उपस्थित रहे.
शाजिया इकबाल को इंडीब्लॉगर के संस्थापक रेनी रविन बेस्ट इंडियन ब्लॉगर से कर चुके हैं सम्मानित
शाजिया इकबाल को इंडीब्लॉग के संस्थापक रेनी रविन बेस्ट इंडियन ब्लॉगर (U-16 special category) से सम्मानित कर चुके हैं. बेस्ट ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया – 2017 का यह पुरस्कार शाजिया को जनवरी माह में मिला था. शाजिया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व अपने चाचा खालिद वकार आबिद को देती हैं. शाजिया का लक्ष्य आगे चलकर NSTSE में अच्छी रैंक पाना है.