चंदौली : जनपद के ग्रामीण इलाके के वे छात्र छात्राएं जो बीकॉम कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। अब इन छात्रों को बीकॉम करने के लिए प्राइवेट कॉलेज या 30-40 किलोमीटर दूर बनारस नहीं जाना पड़ेगा। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय डिग्री कॉलेज में इस सत्र से बीए, एमए के साथ -साथ बीकॉम का भी पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है तथा शिक्षक के पद भी सृजित कर दिए गए हैं।
जुलाई माह से शुरू होगा बीकॉम में प्रवेश
1973 में पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा बनवाए गए इस कॉलेज में अभी तक सिर्फ बीए व एमए के कुछ विषयों की कक्षाएं संचालित होती रही हैं। आज लगभग 50 सालों बाद कॉलेज में बीकॉम का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पंकज झा ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से बीकॉम पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है, शिक्षक पद भी सृजित कर लिए गए हैं। जुलाई माह से इस विषय में प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।
Good