बबुरी : गुरुवार की सुबह बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी – पांडेपुर माइनर के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को नाले से बाहर निकलवाया, तत्पश्चात युवक की पहचान बौरी गांव निवासी अनिल यादव (25 वर्ष) के रूप में की। नाले से थोड़ी दूर युवक की बाइक भी बरामद हुई जो आगे से टूटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बौरी गांव निवासी रामनन्दन यादव के चार पुत्रों मे अनिल यादव तीसरे स्थान पर था । मृतक अनिल यादव मेडिकल स्टोर चलाता था तथा 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी प्रेमलता से हुई थी। मृतक की एक दो माह की पुत्री है जिसका अभी तक नामकरण भी नहीं हुआ है। पति की मौत की सूचना पाकर अनिल की पत्नी का रो – रो कर बुरा हाल रहा वह पति को याद कर अक्सर बेसुध होकर गिर जा रही थी। परिजनों के अनुसार अनिल की हत्या कर वहाँ लाश फेकी गई है।
वहीं इस बारे में और जानकारी देते हुए बबुरी थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।