नौगढ़ : “पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दत्तक पुत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख बासमती कोल की प्रतिमा उनके गाँव में लगायी जायेगी. नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने वाली वीरांगना बासमती की बरसी समाजवादी पार्टी हर साल मनाएगी. स्वर्गीय बासमती कोल के वनांचल क्षेत्र के उत्थान में किये गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.” उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने स्व. कोल के शोक सभा के दौरान क्षेत्रीय जन समूह को संबोधित करते हुए कहा.
बासमती कोल के आवास पर शोक सभा की सपा नेताओं ने
सोमवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेत्रत्व में चंदौली सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रमुख के निधन पर उनके आवास पर पहुंचा व पूर्व प्रमुख की याद में शोक सभा की. इस दौरान पूर्व प्रमुख की माँ व परिजनों को सपा नेताओं ने ढांढ़स बंधाया व भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. शोक सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि स्व. बासमती कोल ने जीवन पर्यंत संघर्ष किया व भटके लोगों को समाज के मुख्य धारा में ले आईं, उनकी कमी पार्टी को हमेशा खलेगी.
नारी शक्ति की प्रतिरूप थी बासमती कोल
शोक सभा को संबोधित करते हुए सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा पूर्व प्रमुख नारी शक्ति की प्रतिरूप थी. उनका इस तरह आकस्मिक निधन होने से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक सभा में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, चकिया की पूर्व विधायक पूनम सोनकर, चकिया विधान सभा अध्यक्ष राम प्रताप यादव, महमूद आलम, अमित सोनकर, त्रिलोकी पासवान सहित कई सपा नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे.