सकलडीहा : सकलडीहा ब्लॉक में तालाब पट्टा आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गई। सकलडीहा उप जिलाधिकारी मनोज पाठक के निर्देश पर नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप के नेतृत्व व रजिस्ट्रार अजय सिंह के देख – रेख में पट्टा आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया। पट्टा आवंटन के लिए प्रतिभागियों ने एक चौथाई हिस्सा जमाकर बोली में प्रतिभाग किया।
सकलडीहा ब्लॉक के बरडीहा गांव के तालाब की नीलामी सर्वाधिक
नीलामी प्रक्रिया में कुल 37 तालाबों के सापेक्ष 22 तालाबों की नीलामी प्रक्रिया की गई जिनमें सकलडीहा ब्लॉक के बरडीहा गांव के तालाब की नीलामी सर्वाधिक रही। इस तालाब की नीलामी 4 लाख 15 हजार में की गई वहीं कुल 22 तालाब 35 लाख 99 हजार रुपये में पट्टाधारियों के लिए आवंटित किया गया। एसडीएम मनोज पाठक ने बताया की शेष बचे 15 तालाबों की नीलामी अगली तिथि पर की जाएगी।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।