सैयदराजा : जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया दिनों दिन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए बरठी कमरौर मौजा गाँव में लगभग 12.95 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित कर ली गयी है. इसमें 5.22 एकड़ जमीन वाणिज्य कर विभाग की, 1.29 एकड़ ग्राम सभा की जमीन तथा 6.44 एकड़ जमीन किसानों की है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने किसानों को जमीन के बदले मुआवजा देने के लिए 4.51 करोड़ 68 हजार रूपये धनराशि आवंटित करने का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया है. उम्मीद है की अगले हफ्ते तक मुआवजे की धनराशि आवंटित हो जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : जिले को मेडिकल कॉलेज मिलने की उम्मीद एक बार फिर जगी
जिला अस्पताल होगा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी
जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी योजना के अनुसार, बरठी कमरौर मौजा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर , जिला अस्पताल में ओपीडी करेंगे. विदित हो कि शासन ने मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ की जमीन मांगी थी. जिस पर जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के लिए बरठी कमरौर मौजा में 12.95 एकड़ जमीन तथा ओपीडी के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय (9.16 एकड़) को चुनकर , मेडिकल कॉलेज का कुल कैंपस 22 एकड़ का कर दिया है. मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है तथा इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के ओपीडी के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल को शामिल करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.
[…] […]