सैयदराजा : लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन कोटेदारों के प्रति पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाये हुए हैं. वर्तमान समय में कोटेदारों द्वारा थोड़ी भी अनियमितता बरतना उनके ऊपर भारी पड़ रहा है. जिसका परिणाम जनपद में आये दिन कोटे की दुकान का निलम्बन होना तथा कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज किये जाने के रूप में दिख रहा है. इसी क्रम में पिछले दिनों चारी गाँव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर खाद्य सामग्री वितरण में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से की थी.
चंदौली सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने की जांच
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने , चंदौली सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर सदर एसडीएम ने त्वरित कारवाई करते हुए चारी गाँव के कोटे की दुकान की जांच की, जांच में एसडीएम ने घोर अनियमितता पायी जिस पर उन्होंने तत्काल कोटे की दुकान का निलम्बन करते हुए ग्रामीणों की सहूलियत के लिए उरुवा उदयपुर गाँव से कोटे का सम्बन्ध कर दिया.