सैयदराजा : बरहनी ब्लाक प्रमुख का चुनाव परिणाम आज शनिवार को काफी गहमा – गहमी के बीच सम्पन्न हुआ. भाजपा समर्थित गुड्डू गुप्ता ने बरहनी के ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. गुड्डू गुप्ता ने 59 मत पाते हुए अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी संजय को 40 मतों से पराजित किया. संजय को मात्र 19 मतों से संतोष करना पड़ा जबकि 7 मत अवैध घोषित किये गये. कुल 91 मत में से 6 मत नहीं डाले गये. सैयदराजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर सानी गाँव के मूल निवासी गुड्डू गुप्ता ने पहली बार बरहनी ब्लाक प्रमुख के पद पर अपना कब्ज़ा जमाया है.
पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह समर्थित हैं गुड्डू गुप्ता
राजनितिक जानकारों की माने तो गुड्डू गुप्ता के ब्लाक प्रमुख चुने जाने के पीछे , बरहनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान है. मानिकपुर गाँव के मूल निवासी महेंद्र सिंह इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने से चुनाव तक पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. विदित हो कि पिछले दिनों गुड्डू गुप्ता ने ही सपा शासनकाल में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने वाले रामानंद यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके बाद से बरहनी ब्लाक प्रमुख का पद रिक्त चल रहा था.