चंदौली: बार एसोसिएशन चंदौली का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को काफी गहमा – गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान कचहरी परिसर में एएसपी प्रेमचंद के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस बार चुनाव में कुल 901 अधिवक्ता मतदाता चुनाव के लिए पंजीकृत थे , जिनमें से 666 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम साढ़े चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई तत्पश्चात मतों की गणना शुरू हुई व देर शाम परिणाम जारी किए गए। परिणाम आते ही कचहरी परिसर जश्न में डूब गया।
रणधीर सिंह बने अध्यक्ष, धनंजय महामंत्री
बार एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष पद पर रणधीर सिंह ने 383 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र प्रताप सिंह को 107 वोट से शिकस्त दी । वहीं महामंत्री पद पर धनंजय सिंह ने 354 मत पाकर रामकृत को 45 वोट से शिकस्त दी। इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष पद पर अनिल सिंह व उपाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह यादव , कोषाध्यक्ष पद पर हरेन्द्र प्रताप सिंह निर्वाचित हुए। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के हितों की रक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर दीवानी न्यायालय का निर्माण समेत सभी सरकारी दफ्तरों को यथाशीघ्र स्थापित किया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।