चंदौली : जनपद में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण से आम जनता ही नहीं बल्कि अब हर वर्ग संक्रमित होने लगा है, बैंक कर्मी भी इससे अछूते नहीं रहे. विदित हो कि पिछले दिनों यूनियन बैंक के 11 कर्मी एक साथ संक्रमित पाए गये थे, पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मी, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सहित कई अन्य बैंक कर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे. जिसको देखते हुए अब जनपद में बैंकों के कार्य अवधि में आम – जनता के लिए बदलाव किया गया है.
10 बजे से 2 बजे तक खुलेगा बैंक
जनपद में अब बैंकों के कार्य करने की अवधि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगी. इस दौरान कोई व्यक्ति पैसे के लेन – देन सहित खाते सम्बंधित कोई कार्य बैंक से करा सकता है. 2 बजे के बाद बैंक आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा हालांकि बैंक कर्मी 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बैंक के अन्दर ही बैंक गेट को बंद कर बैंकिंग सम्बन्धी अन्य कार्य को करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे हर हाल में बैंक को बंद कर दिया जाएगा.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.