चकिया : शहाबगंज के भूसीकृत पुरवा गाँव के सेवानिवृत शिक्षक बृजराज उपाध्याय के खाते से जालसाजों द्वारा 25000 रूपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. सेवानिवृत शिक्षक बृजराज उपाध्याय के मोबाइल फ़ोन पर 6 अक्टूबर की शाम एक फ़ोन आया, फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ब्रांच मैनेजर बताते हुए बृजराज से कहा कि, “मैं बैंक ब्रांच मैनेजर बोल रहा हूँ आप के एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त होने वाली है. हमे आप के एटीएम का नवीनीकरण करना है. इस सम्बन्ध में अभी आप के फ़ोन पर एक सन्देश भेजा जाएगा.”
ओटीपी पूछकर उड़ाए 25000 रूपये
जालसाज ने सेवानिवृत शिक्षक से बात – चीत के दौरान , उनके बैंक खाते से सम्बंधित अन्य सूचनाये भी पूछ ली. तत्पश्चात थोड़ी ही देर बाद शिक्षक के मोबाइल पर एक 6 अंक का ओटीपी (one Time Password) प्राप्त हुआ , जिसे शिक्षक ने जालसाज को बता दिया. जालसाज ने उसके बाद शिक्षक को नए एटीएम कार्ड बन जाने का आश्वासन देते हुए फ़ोन काट दिया. फ़ोन कटने के कुछ समय पश्चात ही शिक्षक के मोबाइल पर 1000 रूपये कटने का सन्देश आया. शिक्षक जब तक कुछ समझ पाते तभी 23990 रूपये कटने का दूसरा सन्देश उन्हें प्राप्त हुआ.
अगले दिन रविवार होने के कारण शिक्षक ने सोमवार को बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर को घटना की जानकारी दी तथा थाने में लिखित तहरीर दी. भूसीकृत पुरवा गाँव निवासी सेवानिवृत शिक्षक बृजराज उपाध्याय ने बताया कि यूनियन बैंक शहाबगंज में मेरा खाता है जिसमे मेरे पेंशन का पैसा आता है. जालसाजों ने बैंक ब्रांच मैनेजर के नाम से फ़ोन कर धोखा – धड़ी की.