चंदौली : जनपद सहित देश भर में ठगी के नित नए मामले देखने को मिल रहे हैं। जहां पुलिस का साइबर सेल इन चोरों पर नकेल कसने में लगा है वहीं साइबर चोर पुलिस से एक कदम आगे होते हुए हर रोज नए तरीके से आम जनमानस की गाढ़ी कमाई उड़ा ले जा रहे हैं। ताजा मामला रेलवे मानस नगर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उमेश सिंह के साथ देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान उमेश सिंह सोमवार की सुबह 9 बजे अपने एसबीआई के खाते से मोबाईल रिचार्ज किया । इस दौरान खाते से पैसा कट गया लेकिन मोबाईल रिचार्ज नहीं हुआ।
गूगल पर सर्च किया हेल्पलाइन नंबर
मोबाईल रिचार्ज नहीं होने के बाद, उमेश सिंह ने गूगल से एसबीआई का हेल्पलाइन नंबर लेकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान जवान से बैंक खाते संबंधित कुछ जानकारियां मांगी गई , जिसके कुछ देर बाद ही उमेश के खाते से 49999 रुपये व 11 हजार रुपये निकाल लिए गए । जिसकी जानकारी उमेश को मैसेज आने पर प्राप्त हुई, आनन फानन मे उमेश बैंक पहुँचकर मैनेजर से बात की जिस पर उन्हे बताया गया की गूगल पर सर्च कर जिस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई वह एसबीआई का हेल्पलाइन नंबर ही गलत है। जिसके बाद उमेश ने मुख्यालय स्थित साइबर सेल में शिकायत लिखित रूप में दर्ज कराई गई।
इस बारे में इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के जानकार बताते हैं कि आज कल अक्सर साइबर क्राइम करने वाले चोर बैंक संबंधित अपनी वेबसाईट/ब्लॉग बनाकर अपना नंबर गूगल में डाल देते हैं जो कभी काभी पहले पेज पर आ जाता है और यूजर उसे ही बैंक का हेल्पलाइन नंबर समझने की गलती कर बैठता है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।