सकलडीहा : सकलडीहा थाना क्षेत्र के गांव बलारपुर व पदुमनाथपुर के ग्रामीणों के बीच आज जमकर मार – पीट हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी – डंडे चलाये गये. इस घटना में दोनों गांवों को मिलाकर लगभग दर्जन भर ग्रामीण घायल हो गये. वहीँ सुचना पर पहुंची पुलिस की जीप को भी ग्रामीणों ने पथराव कर शीशे तोड़ दिया. सकलडीहा पुलिस ने इस मामले में 4 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सकलडीहा के साथ बलुआ व धानापुर पुलिस भी पहुंची
ग्रामीणों ने आपसी मार – पीट के दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. इस दौरान इस कदर अफरा – तफरी मच गयी कि सीओ भवनेश चिकारा ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर सकलडीहा पुलिस के साथ – साथ बलुआ व धानापुर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. भारी तनाव को देखते हुए दोनों गांवों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे नाग पंचमी के दिन हुई प्रतियोगिता में विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है. नाग पंचमी के दिन प्रतियोगिता के दौरान दोनों गांवों के युवाओं के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी व थोड़ी झड़प हुई थी. इसी दौरान बुधवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गये और फिर दोनों पक्षों में जमकर मार – पीट हुई. घटना के उपरांत, पुलिस ने दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोगों के खिलाफ नामजद तथा 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.