चंदौली : गरीब परिवार के बच्चों का भी कान्वेन्ट स्कूलों मे पढ़ने का सपना अब साकार होगा । शासन की तरफ से इन बच्चों के लिए कान्वेन्ट स्कूलों मे मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है । इस योजना के तहत नर्सरी व पहली कक्षा मे प्रवेश लेने वाले नौनिहालों को आठवी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी, सिर्फ यही नही बल्कि इनके पुस्तक, कापी, ड्रेस आदि का खर्च भी सरकार ही उठायेगी ।
2 मार्च से शुरू है आवेदन
कान्वेन्ट स्कूलों मे पढ़ाने की यह चाह रखने वाले गरीब असहाय माता – पिता को इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जो माता- पिता ऑनलाइन आवेदन करने मे असमर्थ है वह खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे ऑफ़लाइन भी आवेदन कर सकते है । सभी आवेदन के उपरांत लाटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।