पड़ाव : नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत बखरा गांव के जय बजरंग मोहल्ले के ग्रामवासियों ने एक मिशाल पेश की है. उन्होंने नेताओं व प्रशासन को आइना दिखाते हुए पिछले काफी समय से अपने यहाँ लंबित सीवर की समस्या को स्वयं ही हल कर लिया. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की ग्राम वासियों ने बताया कि वो अपने इस मोहल्ले में नाली निर्माण के लिए गांव के प्रधान से लेकर कई बड़े नेताओं व अधिकारीयों तक गुहार लगाई परन्तु आश्वासन की घुट्टी के शिवा कुछ नहीं मिला.
300 फीट लम्बे सीवर का निर्माण किया
हर दर से थक हार कर अंततः ग्रामवासियों ने स्वयं सीवर निर्माण का बीड़ा उठाया और शनिवार तक 50,000 रूपये चंदे से एकत्रित करने के बाद, स्वयं ही श्रमदान भी कर के 300 फीट लम्बे सीवर का निर्माण कर डाला. श्रमदान कर सीवर में 6 चैम्बर भी बनाये तब जाकर इलाके में जलजमाव की समस्या का अंत हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व पानी का निकास न होने से घरों का गन्दा पानी गलियों में जमा रहता था जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी तथा संक्रामक बिमारियों के फैलने का डर भी हमेशा बना रहता था.
सम्मानित पाठकों, अब आप Chandauli Times की खबर को #DailyHunt News app पर भी पढ़ सकते हैं. DailyHunt पर चंदौली की ख़बरों को पाने के लिए इस लिंक http://dhunt.in/aocN6 पर जाकर Chandauli Times को follow करें .