धानापुर : धानापुर विकास खंड के बहेरी गाँव में प्रधान को विकास कार्यों में अनियमितता बरतना महंगा पड़ गया. जांच समिति द्वारा जांच के बाद डीएम नवनीत सिंह चहल ने प्रधान के सभी वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं. जांच में बहेरी गाँव के प्रधान रामा राम के खिलाफ स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण में कुल 3 लाख 64 हजार से अधिक की अनियमितता सामने आई है जिस पर डीएम द्वारा यह कारवाई की गयी है. इसके साथ ही गाँव में विकास कार्यों की सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है.
रमौली प्रधान को मिला नोटिस
बहेरी ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने के साथ ही डीएम ने चहनिया विकास खंड के रमौली ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. रमौली ग्राम प्रधान की ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर आरोप लगाया था कि प्रधान ने नाली निर्माण व स्ट्रीट लाइट में काफी अनियमितता बरती है जिस पर डीएम ने प्रधान से स्पष्टीकरण माँगा है. इसके साथ ही इन गाँवों के सेक्रेटरी के भी भूमिका सवालों के घेरे में है.
[…] बरहनी : जनपद में लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन हर पहलु पर बेहद चौकस नजर आ रहा है. जिला प्रशासन अपने तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहा है कि कहीं कोई अनियमितता ना हो. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के इमिलियाँ गाँव के प्रधान अनुज सिंह का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया. प्रधान अनुज सिंह पर ग्रामीणों ने तालाब घाट निर्माण सहित कई अन्य विकास कार्यों में घोर अनियमितता करने की शिकायत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से की थी.यह भी पढ़ें : इस गाँव के प्रधान के वित्तीय अधिकार सी… […]