सकलडीहा : सोशल मीडिया पर शेखी बघारने वाले दो मनबढ़ युवकों को धीना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फेसबूक पर अपराधी विशाल दादा की आइडी से विशाल यादव नामक युवक ने अवैध असलहे को लहराते हुसे फोटो शेयर किया था जिसपर किसी व्यक्ति के शिकायत करने के बाद पुलिस ने कार्यवायी करते हुए विशाल यादव और उसके साथी डब्लू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फेसबूक पर मारपीट गिरोह बनाने की करता था बात
गिरफ्तार युवक विशाल यादव अपना फेसबूक अकाउंट अपराधी विशाल दादा के नाम से चलाता था जिस पर तमंचा के साथ फोटो डालेने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे 2.5 किलो गांजे के साथ एक 315 बोर का तमंचा तथा 2 जिंदा कारतूस एवं एक चोरी की अपाचे बरामद हुई है।
इस संबंध में डिप्टी एसपी ने बताया कि खर्च न चल पाने के कारण फेसबूक पर असलहे के साथ फोटो डाली ताकि क्षेत्र में धाक बने जिससे कि दुकानदारों से रंगदारी वसुल सके। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपाची बाइक लंका थाना क्षेत्र के सूसवहां से 10 महीने पहले चुराए थे और इस बाईक से ही गाँजा तस्करी का काम करते थे।