https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, April 13, 2025
HomeChandauli Newsकोटेदार के यहाँ से इन कार्ड धारकों को पहले मिलेगा अनाज

कोटेदार के यहाँ से इन कार्ड धारकों को पहले मिलेगा अनाज

चंदौली : शासन द्वारा मई माह में अनाज वितरण की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही राशन वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया. राशन वितरण के दौरान , कोटेदार द्वारा कोई अनियमितता न बरती जाए इसके लिए भी जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. 1 मई से 15 मई तक होने वाले राशन वितरण के दौरान, प्रशासन की ओर से एक टीम भी कोटेदारों के यहाँ मौजूद रहेगी.

अन्त्योदय कार्ड धारकों को पहले मिलेगा अनाज

शासन द्वारा जारी नये रोस्टर के मुताबिक, अन्त्योदय कार्ड धारकों को सबसे पहले अनाज वितरित किया जाएगा. पहले दो दिन अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुप्त अनाज मिलेगा. तत्पश्चात अगले तीन दिन मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्ड धारक व उसके अगले तीन दिन श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूरों में राशन का वितरण किया जाएगा. सबसे आखिर में पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दो रूपये प्रति किलोग्राम में गेहूं व तीन रूपये प्रति किलोग्राम में चावल का वितरण किया जाएगा.

एक बार में दस से अधिक लोग नहीं होंगे इकठ्ठा

शासन द्वारा जारी नये रोस्टर के मुताबिक, अब कोटेदार के दुकान पर एक बार में दस से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं होंगे वहीँ ई – पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले साबुन से हाथ धोना पड़ेगा. साबुन पानी का इंतजाम सम्बंधित कोटेदार द्वारा किया जाएगा. कार्ड धारकों को अधिकतम 35 किलो तक राशन मिलेगा जिसमे 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News