Chandauli news : ANM का कोर्स पूरा कर नौकरी की बाट जोह रहे महिला अभ्यर्थियों के लिए बेहद सुखद खबर है। शासन की तरफ से ANM पद के लिए 5272 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर से आयोग की वेबसाईट पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर निर्धारित की गई है।
जानिए किस वर्ग को मिली कितनी सीट
कुल 5272 पदों में से 2399 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए , 1559 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए 435 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 390 पद तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 489 पद निर्धारित किए गए हैं । इसकी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा उत्तर गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा । आनलाइन आवेदन फार्म आयोग की वेबसाईट https://upsssc.gov.in/ पर उपलब्ध होगा ।
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपया रखा गया है वहीं न्यूनतम व अधिकतम उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग के इस आधिकारिक लिंक पर क्लिक कर पूरा ब्योरा जान सकते हैं। https://upsssc.gov.in/ViewPdf.aspx?Uk/NaB0nxLljVWH+rVbHT9b6BtDMy6/7+NH74rkMa9k=
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A