Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsजातिगत जनगणना पर जानें अंजनी सिंह की बेबाक राय

जातिगत जनगणना पर जानें अंजनी सिंह की बेबाक राय

धानापुर : जातिगत जनगणना पर देश कई राजनीतिक हस्तियों के आपने अलग राय राय सुने होंगे। अंजनी सिंह जो धानापुर सेक्टर 03 से जिला पंचायत सदस्य हैं ,जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है,इसके बारे में क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश की तमाम विपक्षी पार्टियां चाहती है कि जातीय जनगणना हो जिससे समाज के हर वर्ग को पता चले कि आरक्षण आदि में उनका कितना अधिकार हैं और उन्हे उनका हक सही मिल रहा है या नहीं ,ये पता चले। आरक्षण को लेकर लोग आजतक उलझे हूए हैं तथा इस विषय में आज भी समाज में गैर बराबरी है।अगर समाजवादी पार्टी आती है तो प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

इस देश में सबको लगता है कि वही सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश एवं प्रदेश को जातिगत और धार्मिक नरसंहार की ओर ले जा रही रही है। देश की जो ज्वलंत समस्याएँ हैं उसकी तरफ ध्यान न देकर के देश को हिंदु-मुसलमान के नाम पर लड़ाकर बाटना चाहती है। जातियों को जाती के नाम पर लड़ाकर बाटना चाहती है।उन्होंने कहा भाजपा को जातिगत जनगणना कराने मे क्या दिक्कत आ रही है।इस देश में सबको लगता है कि मैं ही देश चला रहा हूँ। हर जाति को ये पता होना चाहिए की उनकी संख्या कितनी है। जिस जाति के जीतने लोग हैं, उनको उनका हक दे दिया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि जब मण्डल कमिशन में पिछड़े भाइयों को उनके अधिकारों को देने की रिपोर्ट लाई गई तो उस समय भी भाजपा ने इसका विरोध कर पूरे देश में रथ यात्रा निकाला।अंजनी सिंह ने प्रदेश सरकार के राशन नियमों पर भी आपत्ति जताई और कहा कि जिस गाँव में 80 या 90 प्रतिशत गरीब ही रहते हों उस गाँव में सरकार के 79 प्रतिशत नियम अनुसार तो 10 से 11 प्रतिशत लोग भूखे ही मर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News