धानापुर : सपा चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने शनिवार को जनपद के 31 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतार दिए। जिसके उपरांत टिकट मिलने से जहां कुछ नेता खुश नजर आए वहीं कुछ नेता टिकट ना मिलने से मायूस होकर मैदान छोड़ दिए लेकिन इन सब के बीच धानापुर के सेक्टर 3 से जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारी कर रहे सपा नेता अंजनी सिंह, चंदौली सपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने के बावजूद भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर, जनपद के समाजवादी पार्टी में राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दी है।
क्या कहना है अंजनी सिंह का
चंदौली सपा के तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने के सवाल पर अंजनी सिंह ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव से कोई बड़ा नेता नहीं है और उनका स्पष्ट आदेश है कि जिन सीटों पर समझौता हो जाए उन सीटों पर एक प्रत्याशी लड़ाया जाए परंतु जिन सीटों पर समझौता ना हो पाए उस पर किसी भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जाए। जिन सीटों पर समझौता नहीं हो पाया है उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना अखिलेश यादव जी के फैसले का अपमान है। मैं अखिलेश यादव जी के फैसले का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ूँगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।