https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Thursday, November 21, 2024
HomeChandauli Newsअंतरर्राष्ट्रीय मैच में चंदौली के लाल आनंद को मिला गोल्ड, पाकिस्तान को...

अंतरर्राष्ट्रीय मैच में चंदौली के लाल आनंद को मिला गोल्ड, पाकिस्तान को सिल्वर

चंदौली : चंदौली की पावन धरा के एक और लाल ने जनपद का नाम देश में ही नहीं वरन पूरे विश्व में रोशन कर जनपद का कीर्तिमान बढ़ाया है। चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर निवासी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में साउथ एशिया फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पीयनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह आयोजन 28 से 30 मार्च तक किया गया था तथा इसमें दक्षिण एशिया के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल भूटान आदि देशों ने हिस्सा लिया था।

पाकिस्तान को रजत से करना पड़ा संतोष

19 मीटर एयर राइफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आनंद ने सटीक निशाना लगाते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान को रजत से संतोष करना पड़ा वहीं नेपाल ने कांस्य पदक जीता। डॉ आनंद को 40 वर्ष के आयु वर्ग में यह सफलता मिली है। डॉ आनंद श्रीवास्तव के इस सफलता पर पूरे जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं डॉ आनंद ने अपनी सफलता के उपरांत बताया कि उनका अगला अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग मैच दुबई में है और मैं उसे भी जीत कर अपने देशवासियों को समर्पित करूंगा।

खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News