चकिया : मिर्जापुर जनपद के बॉर्डर के समीप, चकिया – अहरौरा मार्ग पर, अमरा गाँव में बनी वन चौकी के वन दरोगा धर्मेन्द्र कुमार (45 वर्ष) को , शनिवार को कतिपय लोगों ने मार पीट कर घायल कर दिया. वन दरोगा ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. सुचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए वन दरोगा को चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले आई. वन दरोगा ने पुलिस को 5 नामजद सहित 1 अज्ञात के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दी. वन दरोगा की तहरीर पर, पुलिस ने पीटने वालों के खिलाफ, सरकारी काम में बाधा पहुँचाना, मार पीट व SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
वन दरोगा धर्मेन्द्र कुमार से मार पीट का एक आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात वन दरोगा धर्मेन्द्र कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान अमरा गाँव का युवक परमेश्वर वहां पहुंचा और वाहनों की चेकिंग करने से वन दरोगा को मना करने लगा. जिस पर वन दरोगा और उनके हमराही वनरक्षक ओमप्रकाश ने उसे डांट कर वहां से भगा दिया. उक्त युवक कुछ ही देर बाद, काफी संख्या में लोगों को साथ लेकर चेकिंग स्थल पर पहुंचा व वन दरोगा को पीटने लगा. वन दरोगा ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई व पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी कौशल को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.